
हरिद्वार। नगर में एक स्कूल प्रशासन के खिलाफ मनमानी फीस वसूलने को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। शनिवार को प्रदर्शन पार्षद विकास कुमार और मंडल मंत्री इष्ट देव सोनी के नेतृत्व में किया गया। मंडल महामंत्री युवा मोर्चा चंद्रकांत पांडे ने कहा कि एक महिला के 4 बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई करते हैं।कोरोना वायरस के कारण महिला बच्चों की फीस जमा नहीं कर सकी। इस कारण स्कूल प्रशासन ने बच्चों को परीक्षा नहीं देने दी। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस पर भी रोक लगा दी। महिला ने धीरे धीरे फीस जमा करने की बात भी कही। लेकिन स्कूल प्रशासन नहीं माना। जब महिला ने बच्चों की फीस की डिटेल की मांग की तो प्रिंसिपल ने डिटेल देने से मना कर दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आकर सोमवार को फीस की डिटेल दिलाने का आश्वासन दिया। धरने प्रदर्शन में पार्षद पुष्पा शर्मा, अजीत कुमार, दिनेश पांडे, बृजेश भदौरिया, अनीता सिंह, सुषमा देवी, रीता शर्मा, लाला राजपूत, सागर निषाद, राकेश सरकार, केशव कुमार, अमन कुमार, विष्णु कुमार, रजत आदि शामिल रहे।