वन विभाग के कर्मी सीख रहे बंदूक चलाना

पौड़ी(आरएनएस)।  वन महकमे के कार्मिकों को इन दिनों एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग में विभाग के 25 कार्मिक हैं जिसमें वन दारोगा और वन आरक्षी शामिल हैं। वन कर्मियों का यह प्रशिक्षण 5 दिन तक चलेगा। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया है कि विभाग के 5 वन दारोगा और 20 वन आरक्षी एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के लिए भेजे गए हैं। डीएफओ के मुताबिक गुलदार के सक्रिय होने के बाद ऐसे क्षेत्रों में शिकारियों को तैनात करना पड़ता है। लेकिन विभाग के सामने कई बार दिक्क्त यह होती है कि उसके कार्मिक बंदूक चलाने में पूरी तरह से निपुण नहीं होते, ऐसे में बाहर से शिकारी को बुलाकर ऐसे इलाकों में तैनात करना पड़ता है। जिसमें समय कई बार अधिक लग जाता है। एसएसबी प्रशिक्षण सेंटर श्रीनगर में विभागीय कर्मियों को 315 बोर से लेकर 12 बोर डबल बैरल की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी महीने इन कार्मिकों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। ऐसे में विभाग को कम से कम 25 प्रशिक्षित कार्मिक मिल जाएंगे। जरूरत पड़ी तो इस अन्य कार्मिकों को भी आने वाले समय में यह प्रशिक्षण दिया जा सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!