
हल्द्वानी(आरएनएस)। काठगोदाम क्षेत्र में नाबालिग छात्र की आत्महत्या के मामले के चार नामजद आरोपियों में से एक युवक घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस उसे इस घटना का मुख्य आरोपी मान रही है। फरार आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया है। वहीं अब उसके खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई के लिए पुलिस तैयारी कर रही है। दमुवाढूंगा निवासी एक 17 वर्षीय किशोर की कार से बीती नौ अगस्त की रात राहगीर को टक्कर लगने की घटना के बाद इस किशोर का शव 10 अगस्त की सुबह अपने घर में फंदे पर लटका मिला था। किशोर के पिता की ओर से इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को वनभूलपुरा लाइन नंबर आठ निवासी रेहान, उसके तीन दोस्तों अरफराज नसीम, कष्णा और तनिष्क के खिलाफ किशोर से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी रेहान फरार है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी रेहान के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। पुलिस उसे तलाश रही है। पुलिस ने कोर्ट में उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के लिए भी प्रार्थना पत्र लगा दिया है।





