
रुद्रपुर(आरएनएस)। वार्ड नंबर दो में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी, सास व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच पंतनगर एसओ को सौंपी गई है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर दो निवासी 32 वर्षीय भोला विश्वास की बुधवार की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले में मृतक के भाई नरेश विश्वास की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी श्रीति विश्वास, सास श्यामली हालदार निवासी संजयनगर खेड़ा रुद्रपुर और एक अज्ञात युवक के खिलाफ बीएनएस धारा 103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच पंतनगर के थानाध्यक्ष मनोज रतूड़ी को सौंपी गई है।