बारिश और भूस्खलन के चलते तीन जिलों में नहीं लगेंगे ईपीएफओ के कैंप

देहरादून(आरएनएस)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर से इस बार आपदा को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में निधि आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है। बाकी जिलों में यह कार्यक्रम मंगलवार 27 अगस्त होगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि बारिश और भूस्खलन को देखते हुए तीन पर्वतीय जिलों में इस बार कैंप नहीं लगेगा। देहरादून में राजपुर रोड स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय, हरिद्वार में मैसर्स मुंजाल शोवा लिमिटेड बहादराबाद, टिहरी गढ़वाल में मैमर्स पनाम्बी तपोवन रिजॉर्ट, तपोवन सिराईं और पौड़ी गढ़वाल में नगर पालिका पौड़ी में कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसमें ईपीएफओ अंशधारकों, पेंशनरों, नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही यूएएन में सही केवाईसी सीडिंग, सदस्यों के प्रोफाइल में संशोधन के साथ ही डिजिटल सिग्नेचर और पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही नए पेंशनर्स को पेंशन भुगतान के आदेश भी दिए जाएंगे। इन देहरादून और हरिद्वार में आयोजित होने वाले कैंप में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की टीम भी मौजूद रहेगी। जो कर्मचारियों के बीमा मामलों का निस्तारण करेंगे।