गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करे सरकार: उक्रांद

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) ने गैरसैंण को तत्काल स्थाई राजधानी घोषित करने समेत विभिन्न मांगे सरकार से की हैं। दल ने मंगलवार को कचहरी में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। दल कार्यकर्ता काफी संख्या में कचहरी पहुंचे थे। यहां महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड बने के 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन राज्य की जनभावना के अनुरूप प्रदेश का विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश का विकास करना है, तो यहां की समस्याओं का समाधान सबसे पहले करना होगा। उन्होंने देश के संविधान के अनुरूप राज्य में मूलनिवास का आधार वर्ष 1950 निर्धारित करने, एक राज्य एक कानून के तहत मैदानी क्षेत्रों में भी मूलनिवास की व्यवस्था करने, अनुच्छेद – 371 के अन्तर्गत विशेष व्यवस्था के तहत अथवा हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करने, अंकिता भंडारी की हत्या की संपूर्ण जांच सीबीआई से करवाने, उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा सहित विभिन्न विभागों में पिछले दरवाजे से की गई भर्तियों, यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी भर्ती घोटालों, पेपर लीक प्रकरणों की जांच सीबीआई से करवाने आदि मांग की। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। मौके पर युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील ध्यानी, बृज मोहन सजवाण, अशोक नेगी, प्रताप कुंवर, अनूप बिष्ट, राजेंद्र प्रधान आदि मौजदू थे।