शराब कारोबार में साझेदार महिला पर डीड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)। एक शराब कारोबारी ने अपनी साझेदार महिला पर पार्टनरशीप डीड में कूटरचना कर गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नैनीताल के महेश नगर नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी पेशे से शराब कारोबारी सचिन जायसवाल ने मुदकमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके नाम से एक फर्म चली आती है, जिससे शराब का कारोबार उत्तराखंड यूपी में किया जाता है। शराब के कारोबार में उनके कई साझेदार भी है। सभी को पार्टनरशीप डीड नोटरी कराकर दी हुई है। आरोप है कि एक साझेदार महिला कुसुमपाल पत्नी हरविंदर निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर ने उसके खिलाफ चेक बाउंस का मुकदमा कोर्ट में दायर किया हुआ है, जिसमें उसने जमानत भी करा ली है। आरोप है कि उक्त वाद के संबंध में उसने जब अपने अधिवक्ता से मुलाकात की तब पत्रावली का मुआयना करने पर सामने आया कि कुसुमपाल ने कोर्ट में डीड की जो फोटो प्रतियों दाखिल की हुई है उनमें उसका नाम पता कुसुमपाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर दर्ज है, जबकि मूल डीड में नाम और पता कुसुम पत्नी निर्भय सिंह, निवासी डाडली भगवानपुर रुड़की अंकित है। आरोप है कि कुसुमपाल ने जानबूझकर अवैध लाभ कमाने के मकसद से धोखाधड़ी करते हुए डीड में कूटरचना कर परिवाद दाखिल किया हुआ है, जिससे की धनलाभ ले सकें। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!