स्कॉलरशिप पेपर में बैठने से वंचित छात्रों ने किया हंगामा
रुद्रपुर(आरएनएस)। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कॉलरशिप पेपर में बैठने से वंचित छात्रों ने गुरुवार को थारू राजकीय इंटर कॉलेज के गेट पर हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कॉलरशिप का पेपर देने पहुंचे छात्रों में उस समय आक्रोश फैल गया, उन्हें बताया गया कि उनके एडमिट कार्ड नहीं आए है। जानकारी करने पर पता चला कि उनके आवेदन ही जमा नहीं किए गए हैं। आरोप है कि पता करने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनसे गलत व्यवहार किया गया। छात्रों ने धमकाने का भी आरोप लगाया। छात्रों ने संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में सैफ अली, योगेश सिंह,उ जेफा, आरुषि सिंह, खुशबू अंसारी, तानिया, कनक, सार्थक, रिहान, आदिल सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।