काशीपुर में मंदिर से बैट्री-इंवर्टर और दानपात्र चोरी

काशीपुर(आरएनएस)। कविनगर स्थित एक मंदिर से अज्ञात चोर बैट्री, दो इंवर्टर और दानपात्र चोरी कर ले गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। कविनगर स्थित शिवगौरी मंदिर में रामदरबार व भगवान श्रीकृष्ण मूर्ति समेत अन्य देवताओं की प्रतिमाएं हैं। मोटेश्वर के पास रहने वाले प. विशाल शर्मा शास्त्री मंदिर के पुजारी हैं। मंदिर समिति मनोज कुमार गोला ने बताया कि चार अगस्त की रात पुजारी पं. शास्त्री मंदिर को ताला लगाकर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह मंदिर पहुंचें तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। चोर दो मंजिला मंदिर से बैट्रा, दो इंवर्टर और दानपात्र चोरी कर ले गए। दानपात्र में करीब 20 हजार से अधिक की नकदी थी। इससे पूर्व चोरों ने टांडा उज्जैन स्थित एक मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के आस-पास के कैमरे चेक किए। फुटेज में मध्य रात्रि करीब दो बजे वहां कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।