मेडिकल कॉलेज और ग्रेविटी पेयजल योजना का जल्द हो निर्माण

मेडिकल कॉलेज और ग्रेविटी पेयजल योजना का जल्द हो निर्माण

नई टिहरी(आरएनएस)।   नागरिक मंच, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नगर में करने, घुत्तू रीह ग्रेविटी पेयजल योजना का निर्माण से लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि पुनर्वासित शहर नई टिहरी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कहा कि विधायक किशोर उपाध्याय ने टीएचडीसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की पहल कर सराहनीय कार्य किया है। बुधवार को सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी टिहरी डूबने के कारण नई टिहरी को बसाया गया था। लेकिन यहां कई समस्याएं अभी भी लंबित पड़ी है। शहर में सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सेवाओं की है। स्वास्थ्य की समस्याएं दूर करने के लिए नगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए घुत्तू रीह ग्रेविटी पेयजल योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा को जल्द पूरा करने की मांग की।

शेयर करें..