गुमानीवाला में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर बीते सोमवार की देर रात गुमानीवाला के पास उज्जैन एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों से की गई पूछताछ के बावजूद युवक की पहचान नहीं हो सकी। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भर एम्स की मोर्चरी में रखवाया दिया है। नजदीकी थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुमानीवाला में यह हादसा सोमवार की देर रात वीरभद्र स्टेशन के पास हुआ। लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को ट्रैक से हटाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन पहचान संबंधी कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला। स्थानीय स्तर पर शिनाख्त के प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे 72 घंटे के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया। श्यामपुर चौकी प्रभारी पंकज कमुार ने बताया कि आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचित कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। मालूम हो कि, महज दो दिन के भीतर हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने यह दूसरी मौत है।