दून में एक अगस्त से धरना देंगे राज्य आंदोलनकारी

देहरादून(आरएनएस)।  राज्य आंदोलनकारियों ने एक अगस्त से देहरादून में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने लंबित मांगों पर प्रदेश सरकार पर झूठे आश्वासनों का आरोप लगाया है।  राज्य आंदोलनकारी मंच की संयोजक क्रांति कुकरेती ने मंगलवार जारी बयान में कहा कि हाल ही में हुई मंच की बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी 10 वर्षों से अदालती लड़ाइयों, धरना-प्रदर्शन, झूठे आश्वासनों से तंग आ चुके हैं। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण, चिह्नीकरण, समान पेंशन की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। गत 30 जून को उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की थी। सीएम ने तीन दिन में मांगों के पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था, मगर एक माह होने के बाद भी हालात जस के तस हैं। दूसरी तरफ सरकार लगातार नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर रही है, जबकि आंदोलनकारियों को छला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद उनका मामला कुछ आगे बढ़ा था, लेकिन वो राजभवन में जाकर लटक गया। कहा कि अन्य विधेयक तो राजभवन से अनुमोदित करवा लिए गए, लेकिन राज्य आंदोलनकारियों को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। लिहाजा, एक अगस्त से देहरादून शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा।

शेयर करें..