
देहरादून(आरएनएस)। विभिन्न राजनैतिक दलों और संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को माकपा कार्यालय में बैठक की। इस दौरान माकपा के सचिव अनंत आकाश ने कहा कि ऋषिकेश पुलिस अभिरक्षा में घनसाली टिहरी निवासी रणबीर सिंह की कुछ दिन पहले सुद्धोवाला जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। इसी मामले की जांच की मांग को लेकर सोमवार को सचिवालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि रणबीर सिंह कि न्यायिक अभिरक्षा में मृत्यु को सामान्य घटना दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य पदाधिकारियों ने मामले की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश या सीबीआई से करवाने की मांग उठाई और लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। इस दौरान नवनीत गुंसाई, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, लेखराज, प्रमिला रावत, सुरेश कुमार, चिन्तन सकलानी, शम्भू प्रसाद ममगाई, रंजन सोलंकी, नितिन मलेठा, प्रभात डंडरियाल, सुभागा फर्सवाण, आजम खान, वालेश बवानिया, जगमोहन रावत, शैलेन्द्र परमार आदि मौजूद रहे।