डीएम को ज्ञापन सौंप की गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग

पिथौरागढ़। मोडी व रिण में दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले गुलदारों को आदमखोर घोषित करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। यहां के ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को शिकारी बुलाकर मारने की मांग पर डीएम को ज्ञापन दिया। कहा शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को रिण व मोडी के ग्रामीण पूर्व जिपं अध्यक्ष किशन भंडारी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। भंडारी ने कहा मोडी व रिण में एक दिन के अंतराल में दो महिलाओं को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। अब भी यहां गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। जिस कारण ग्रामीण दहशत में हैं। कहा उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आगे भी गुलदार के लोगों पर हमला करने की संभावना बनी हुई है। कहा गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारना ही अंतिम विकल्प है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र आदमखोर गुलदार को मारने की कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।