24/07/2024
बनाड़ी गांव में गुलदार की दहशत, एक को किया घायल
उत्तरकाशी(आरएनएस)। चिन्यालीसौड़ के बनाड़ी गांव के बुधवार सुबह दस बजे गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने उसे सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत बनाड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय बलबीर लाल पुत्र काशीराम सुबह अपने पशुओं को पानी पिलाने पास के ही तालाब में गया था। इसी दौरान घात लागाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बलवीर की चिल्लाने की आवाज सुनकर परीजन और आसपास मौजूद लोग उसे बचाने दौको दौड़े। जिससे गुलदार भाग गया।