खनन सामग्री से भरे डंपर को माइनिंग द्वारा चेक नहीं करने पर ग्रामीणों का हंगामा

हरिद्वार(आरएनएस)।  जियोपोता गांव में लोगों ने शुक्रवार को बजरी से भरे डंपर को रोककर हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप लगाया कि खनन कंपनी और पुलिस की मिलीभगत से एक माह से डंपरों को बिना रवन्ने और बिल के चेकपोस्ट से पार कराया जा रहा है। पुलिस डंपर को अपने साथ पुलिस चौकी ले आई और उसे ओवरलोड और अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया।

जियोपाता गांव में खनन चेक पोस्ट पर खनन सामग्री से भरे डंपर को बिना रवन्ने और बिल के पास करने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने डंपर को रोक लिया। आरोप लगाया कि पुलिस और खनन कंपनी की मिलीभगत से डंपरों को बिना रवन्ने और बिल के पास किया जा रहा है। आरोप लगाया कि ग्रामीणों के ट्रैक्टर ट्राली और डंपरों को चेक पोस्ट पर चेक किया जाता है और बिल से अधिक दो कुन्तल बजरी का भी जुर्माना काटा जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कानून सब के लिए बराबर है। इसीलिए सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!