ग्रामीणों के घर के बाहर असामाजिक तत्वों ने की फायरिंग

रुड़की(आरएनएस)।  लिब्बरहेड़ी गांव में बीते शनिवार को रात्रि के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी जंगलों की ओर भाग गए थे। घटना के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई नहीं मिला। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी में कुछ असामाजिक तत्वों ने शनिवार देर रात कुछ ग्रामीणों के घरों के बाहर फायरिंग की। आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण घर के बाहर निकले तब तक आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गए थे। इस संबंध में रविवार को गांव में एक बैठक भी हुई। इसमें ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग भी की।


error: Share this page as it is...!!!!