घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।  संस्कृत विद्यालय के पास ऋषिकुल निवासी 17 वर्षीय कृष्णा पुत्र सुरेश बाईपास रोड से अपने स्कूटर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। पुराना औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार से आई कार ने स्कूटर में टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर औद्योगिक चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया, यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।