सुल्तानपुर में गुलदार की तलाश में खेत खंगाले

रुड़की(आरएनएस)। भगतनपुर गांव में गुलदार दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कांबिंग की। लेकिन शाम तक गुलदार दिखाई नहीं दिया। ग्रामीण और वन विभाग की टीम गन्ने के खेतों में गुलदार के पैरों के निशान के आधार पर तलाश करती रही। सुल्तानपुर क्षेत्र में करीब एक माह से खेतों में गुलदार देखे जाने की चर्चा आसपास के सभी गांवों में चल रही है। बहुत से किसान अपने खेतों में गुलदार देखे जाने का दावा करते आ रहे हैं। जिसको लेकर गुरुवार को क्षेत्र के गांव भगतनपुर में गुलदार देखे जाने की चर्चा गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद वन विभाग लक्सर को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खेतों में गुलदार को खोजने का काम किया। लेकिन देर शाम तक भी वन विभाग गुलदार को देखने और पकड़ने में नाकाम रहा। वन दरोगा आशुतोष ने बताया की गुलदार देखे जाने की सूचना पर टीम मौके पर गई थी। खेतों में पैर के पंजों के निशान को देखकर गुलदार होने की आशंका है। लेकिन वह कितने दिन पुराने निशान है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। किसानों की सूचना पर गुलदार को तलाश करने का प्रयास जारी रहेगा।