
रुद्रपुर(आरएनएस)। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कोडिंग का ज्ञान दिया जा रहा है। इसके लिए 124 माध्यमिक विद्यालयों में साढ़े 6 हजार बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा दी जा रही हैं। ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स कर बच्चे जीविकोपार्जन का रास्ता चुन सकते हैं। कक्षा छह से 12 तक के बच्चे ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स कर लाभ ले रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा छह से 12 तक के साढ़े 6 हजार बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा दी जा रही हैं। कोडी योगी संस्था नए शैक्षिक सत्र से 124 माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को कोडिंग की शिक्षा दे रही है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस रावत ने बताया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को इसके प्रति जागरूक किया गया है। शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से 12 तक के सभी बच्चों को कोडिंग का ज्ञान देना अनिवार्य किया है। कोडिंग से बालक-बालिकाओं में प्लानिंग करने, एकाग्रता, शिक्षा के साथ ही तार्किक क्षमता का विकास होता है। यह पूरा पाठ्यक्रम हिंदी में 400 घंटे का है। इसका स्कूल में प्रसारण के साथ ही इसे बच्चे या उनके परिजनों के मोबाइल में डाउनलोड कराया जा रहा है। बच्चों को जब भी समय मिले वह रिकॉर्डिंग देख और सुन सकते हैं।
माध्यमिक विद्यालयों में कोडिंग का ज्ञान दिया जा रहा है। कक्षा छह से 12 तक के साढ़े 6 हजार बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा दी जा रही हैं। ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स कर बच्चे जीविकोपार्जन का रास्ता चुन सकते हैं। -डीएस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक
