सेलाकुई में सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशु बने मुसीबत

विकासनगर(आरएनएस)। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशु परेशानी का कारण बने हुए हैं। यह पशु दुर्घटनाओं का कारण तो बन ही रहे हैं, साथ ही बाजार में फल, सब्जी के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद भी नगर पंचायत सेलाकुई इन पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सेलाकुई में वैसे ही सुबह से शाम तक लोग जाम से परेशान रहते हैं। दूसरी और सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं के झुंड के कारण यहां राहगीरों को और अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। बीच सड़क या सड़कों के किनारे लावारिस पशुओं के झुंड घूमते रहते हैं। इनसे अक्सर वाहन चालक टकराकर चोटिल होते रहते हैं। इसके साथ ही बीच सड़क के लावारिस पशुओं के खड़े रहने से भी जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। इसके अलावा फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ ही किसानों के लिए भी यह पशु मुसीबत बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि इनकी शिकायत नगर पंचायत से की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता एमएल शाह ने बताया कि फिलहाल नगर पंचायत के पास गोशाला की व्यवस्था नहीं है। लेकिन सारना नदी किनारे खसरा नंबर 223 जलमग्न भूमि पर गोशाला बनाने को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है। फिलहाल हरिओम आश्रम कड़वा पानी में लावारिस पशुओं को भेजने की व्यवस्था है। अभी निशुल्क पशुओं को भेजा जा रहा है। जल्द ही किराया भी तय किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!