भाजपा-कांग्रेस का जनसंपर्क जोरों पर
चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भंडारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को निजमूला घाटी के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों के बीच जनसम्पर्क कर वोट की अपील की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल ने बताया कि बदरीनाथ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के शुक्रवार को किए गए जनसम्पर्क में उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बदरीनाथ विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के पक्ष में चुनाव प्रचार में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शुक्रवार को गोपेश्वर नगर से सटे विभिन्न गांवों में पहुंच कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील मतदाताओं से की। कांग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह पंवार ने बताया पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल ने शुक्रवार को बमियाला, दोगडी, कांडई, टंगसा, गैर, बछेर सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील की।