खटीमा में 25 पक्के, 10 कच्चे अतिक्रमण ढहाए

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खटीमा के साल बोझी में अतिक्रमण हटाने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार रात लकड़ी व्यापारियों ने वन विभाग प्रशासन से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। गुरुवार को खटीमा पहुंचे डीएफओ ने कोई भी समय देने से इनकार कर वन कर्मियों को शाम तक अतिक्रमण समाप्त करने के निर्देश दिए। विभाग ने 25 पक्के और 10 कच्चे निर्माण ध्वस्त कर दिए। अतिक्रमण अभियान के दूसरे दिन लकड़ी मंडी ठेकेदारों और वन विभाग के उच्चाधिकारियों के बीच बुधवार देर रात तक चली वार्ता के बाद वन विभाग ने स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए ठेकेदारों और वहां रह रहे लोगों को एक सप्ताह का समय दे दिया। वन विभाग ने इस शर्त के साथ की वह गुरुवार को एक शपथ पत्र दाखिल करेंगे कि एक सप्ताह के अंदर वह खुद लकड़ी मंडी से अतिक्रमण खाली कर देंगे। साथ ही वन विभाग अतिक्रमणकारियों की अतिक्रमण तोड़े जाने की कार्रवाई का निरीक्षण करते रहगा। इस शर्त पर एक सप्ताह का समय दिया गया। गुरुवार को लोग खुद अतिक्रमण तोड़ते नजर आए। वहीं डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमांशु बागड़ी ने मौके पर पहुंचकर गुरुवार को ही अतिक्रमण हटाकर जगह खाली करने को कहा। फॉरेस्टर धन सिंह अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 25 पक्के और 10 कच्चे निर्माण गिरा दिए गए। शाम के समय लकड़ी व्यापारी अपना सामान समेटते नजर आए।

error: Share this page as it is...!!!!