काशीपुर में दवा कंपनी गेट पर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर(आरएनएस)। कुंडेश्वरी स्थित एक दवा कंपनी के श्रमिकों ने प्रबंधन पर वेतन से ईएसआई और पीएफ काटने के बाद भी जमा ना करने का आरोप लगाते हुए कंपनी गेट पर प्रदर्शन कियाl श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को कुंडेश्वरी स्थित दवा कंपनी के श्रमिक रोजाना की तरह फैक्टरी पहुंचेl जहां प्रबंधन ने छुट्टी होने की बात कह कर घर वापस जाने को कहा। इस पर श्रमिक आक्रोशित हो गएl महिला पुरुष श्रमिकों ने गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पिछले साढे तीन साल से कंपनी प्रबंधन वेतन से ईएसआई और पीएफ काट रहा है लेकिन वह जमा नहीं किया जा रहा हैl कहां की श्रमिकों को समय से वेतन भी नहीं दिया जा रहा हैl समाचार लिखे जाने तक श्रमिकों का धरना जारी रहा। यहां हंसराज गौतम, दीपक कुमार, अतुल कुमार, शुभम चंद्र, निशांत चौहान, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।