लक्सर पुलिस ने लुटेरा गिरोह के तीनों सदस्य दबोचे

रुड़की(आरएनएस)।  एसपी देहात एसके सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 मई को बदमाशों ने लक्सर रायसी रोड पर फाइनेंस कर्मचारी गजेंद्र सिंह की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनका बैग छीना लिया था। जिसमें 1. 74 लाख रुपये, फिंगर प्रिंट स्कैनर और अन्य सामान था। इससे पहले 17 मई को सुल्तानपुर के ज्वेलर रोहित सैनी निवासी पंचेवली लक्सर से भी बदमाशों ने सोने, चांदी के गहनों से भरा बैग लूटा था। रविवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक सवार तीन बदमाश लूट के इरादे से लक्सर से रायसी की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने सैदाबाद चौराहे पर घेराबंदी करके रोहालकी, खानपुर के अंकुश पुत्र जोत सिंह और शुभम पुत्र सुरेश और केहड़ा, लक्सर निवासी मुकुल पुत्र विरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!