कॉर्बेट पार्क में वन्यजीवों के करीब जाने पर होगी कार्रवाई

हल्द्वानी। कॉर्बेट पार्क में अब बाघ व अन्य वन्यजीवों के करीब जाने वाले लोगों पर मुकदमा व जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। लगातार वन्यजीवों के करीब जाने वाले वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद निदेशक राहुल ने कर्मचारी व अधिकारियों को पार्क के नियमों का उल्लघंन करने वाले पर्यटकों पर नजर रखने को कहा है। उन्होंने लोगों से पार्क के नियमों का पालन करने की अपील भी की है। गुरुवार को पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में दूरदराज से पर्यटक आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग पार्क आने को आतुर हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोग बाघ व अन्य वन्यजीवों के करीब जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। पार्क में नियमों का उल्लघंन करना ठीक नहीं है। कॉर्बेट विश्व विख्यात है। ऐसे में पर्यटकों से भी पार्क के नियमों का उल्लंघन नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों को पार्क के नियम तोडऩे वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। बताया कि वन्यजीवों के करीब जाने वाले पर्यटकों पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा व जुर्माने की कार्रवाई होगी। इसके लिए सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। एसडीएसओ व रेंजरों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।