समाज कल्याण विभाग ने शिविर लगा बांटे कृत्रिम उपकरण

बागेश्वर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैदान में समाज कल्याण विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत एल्मिको कंपनी ने जरूरत मंदों को कृत्रिम उपकरण वितरण किया। शिविर में कुल 45 चयनित लोगों को उपकरण वितरित किए गए।
शिविर का शुभारंभ विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि विभाग की ओर से कृत्रिम अंगों के वितरण के लिए पूर्व में लोगों का चयन किया गया गया। शिविर में क्षेत्र के घिंघारतोला, कांडा, खंतोली, नाघरमाजिला, थर्प, रावतसेरा, भंडारीसेरा, बाजीरौट सहित दर्जनों गांवों से लाभार्थी पहुंचे। विधायक ने चयनित लोगों को व्हीलचेयर, बैशाखी, आंखों का चश्मा, कान की मशीन सहित अन्य उपकरण बांटे। इस मौके पर भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष सविता नगरकोटी, एसडीएम राकेश तिवारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरीश न्यूली, सुंदर सिंह गढिय़ा, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।