
बागेश्वर(आरएनएस)। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। देर शाम तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। भागीरथी गधेरे के पास बनी एक दुकान में एक पेड़ टूटकर गिर गया। इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त दुकान में दस लोग मौजूद थे। हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
गुरुवार की सुबह से उमसभरी गर्मी शुरू हुई। दिनभर यही सिलसिला चलता रहा। इस कारण तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन के समय गर्मी अधिक होने से बाजार में भी सन्नाटा पसर गया। पांच बजे करीब तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन बारिश नहीं हुई। तेज आंधी तूफान से दुग बाजार में भागीरथी गधेरे के ऊपर लगा पेड़ जनता ट्रेडस की दुकान की छत में गिरा। पेड़ गिरने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त दुकान में बैठे लोग दहशत में आ गए। कांडा, दुग-नाकुरी तथा कपकोट में भी तेज हवा चलती रही। इस दौरान क्षेत्र की बिजली गुल रही। लोग गर्मी से बेहाल रहे।
