
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने जमीनी झगड़े में मंगलवार को चार महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हज्जरपुर निवासी शुभम कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल को माता ने कुछ भूमि खरीदी थी। आरोप है कि दिनेश पक्ष ने भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहा। जिसका परिवार ने विरोध किया तो दिनेश पक्ष ने 27 मई को भूमि निमार्ण के बीच मारपीट कर परिवार को घायल कर दिया था। मारपीट में अंकित, हरि प्रसाद और मोल्हड गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने पर दिनेश पक्ष मौका मिलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। घटनास्थल पर दिनेश पक्ष एक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भागा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया था। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि दिनेश उर्फ टिंकू, राजवीर, मोहित, निर्मला, निष्ठा, काजल, कार्तिक, सिद्धार्थ और गीता निवासी हज्जरपुर कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।





