नबदिया बीसलपुर ब्रांच नहर में पेड़ में फंसा मिला मृत गुलदार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सुरई रेंज में बहने वाली नबदिया बीसलपुर ब्रांच नहर में शनिवार को पेड़ में फसा हुआ गुलदार का शव मिला है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर शव को नष्ट कर दिया।शनिवार को वन विभाग की टीम गश्त पर थी की देर शाम सुरई रेंज के कक्ष संख्या 14 अ में बहने वाली नबदिया बीसलपुर ब्रांच नहर में पेड़ में फंसा एक मृत गुलदार का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर आरएस मनराल को दी गई। गुलदार के शव को निकाल सुरई गेस्ट हाउस में सुरक्षित रख दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को वन विभाग के उच्चाधिकारी एसडीओ संचिता वर्मा, रेंजर आरएस मनराल की उपस्थिति में विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर आयुष उनियाल और डॉक्टर हिमांशु पांगती की उपस्थिति में पीएम कर रेस्ट हाउस में ही शव नष्ट कर दिया गया। रेंज अधिकारी आरएस मनराल ने बताया की मृत गुलदार का शव दो से तीन दिन पुराना है और नर गुलदार का है। पानी में पड़े रहने से शव काफी खराब हो गया है। संभवता ये मुख्य नहर से बह कर आया है ।

शेयर करें..