बिना लाइसेंस के शराब पिलाते युवक गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)।  बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा किया है। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली में तैनात एसआई अजीत कुमार पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी। कहा कि गंगे बाबा रोड पर स्थित एक दुकान में बिना लाइसेंस के एक व्यक्ति लोगों को शराब पिला रहा है। सूचना के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर एक युवक दुकान में लोगों को शराब पिला रहा था। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अजय पुत्र हरिओम गिरी निवासी गंगे बाबा रोड बताया। उससे शराब पिलाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें..