07/05/2024
देवाल में ट्रक खाई में गिरा, चालक घायल
चमोली(आरएनएस)। सोमवार देर रात को देवाल से हल्द्वानी को जा रहा ट्रक देवाल से आधा किमी आगे मालगाड गधेरे में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक को चोट आई है। चालक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कर्णप्रयाग रेफर किया गया है। सोमवार रात 10 बजे एक ट्रक देवाल से हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ। देवाल से आगे मालगाड गधेरे में अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खाई में गिर गया। ट्रक चालक 25 वर्षीय मयंक ग्राम टुकेर जिला बोगेश्वर को चोट आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी शहजाद अली ने बताया कि चालक मयंक का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।