दूधली में पचास करोड़ की लागत से बनेगा इस्कॉन का श्री राधा बांके बिहारी मंदिर

देहरादून(आरएनएस)।  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हरे कृष्णा हिल्स दुधली मोथरोवाला में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस(इस्कॉन) द्वारा कराए जा रहे श्री राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम शामिल होकर भूमि पूजन किया। इस मंदिर पर पचास करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस्कॉन पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस्कॉन द्वारा लगभग 150 देशों में राधा कृष्ण के मंदिरों की स्थापना की गई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, इस्कॉन भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस्कॉन ब्यूरो के अध्यक्ष कृष्ण गोस्वामी महाराज, भक्ति पुरूषोत्तम स्वामी, भक्ति रसामृत स्वामी, बसु घोष प्रभु, महामन प्रभु, देवकीनंदन प्रभु ने बताया कि मंदिर का निर्माण भक्तों के सहयोग से 50 करोड रुपये की लागत से होगा। जो एक लाख वर्ग फुट से क्षेत्र में फैला होगा। जल्द ही दून में एक अन्य स्थान पर भी इस्कॉन का भक्ति केन्द्र स्थापित होगा। यह स्थान सांस्कृतिक, आध्यात्मिक कल्याण केन्द्र बनने को तैयार है। पारगनम और आनंद के दिव्य अनुभव के अलावा मंदिर स्थापित करने का उद्देश्य 50 से अधिक स्कूलों व कॉलेजों में इसका प्रचार प्रसार करना है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, भाजपा नेता अनिल गोयल, नेहा जोशी, विशाल कुमार, देवकी नंदन प्रभु, पुरषोत्तम प्रभु आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!