खोह नदी में नहाने के दौरान नजीबाबाद के किशोर की मौत

कोटद्वार(आरएनएस)। कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पीछे खोह नदी में नहाने के दौरान नजीबाबाद निवासी एक किशोर की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।  जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद निवासी रियाज(17) अपने पड़ोसी के साथ कोटद्वार आया था। यहां से वह सीधे सिद्धबली के पास खोह नदी में स्नान करने चला गया। उसे नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह काफी दूर तक चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खोह नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत होने का यह बीते 18 दिन में दूसरा मामला है। इससे पहले मेरठ का युवक यहां नहाते समय डूब गया था।