18/04/2024
मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक घायल
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में बाइक की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिव्य योग आश्रम के निकट क्रिश डेयरी निवासी प्रिंस कुमार गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता राजकुमार गर्ग सड़क के सामने टंकी से पानी भर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान तेज रफ्तार में दोपहिया वाहन दौड़ा रहे प्रशांत कश्यप ने उसके पिता को टक्कर मार दी। इससे उसके पिता छिटककर दूर जा गिरे। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।