कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने दिया इस्तीफा

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व प्रवक्ता प्रदीप तिवाड़ी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया के जरिये प्रदीप तिवाड़ी ने इस्तीफे का पत्र जारी कर एक बार फिर गढ़वाल सीट पर चर्चाएं तेज कर दी हैं। जबकि देर शाम को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की जनसभा में प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी मौजूद थी। वे हरीश रावत, गणेश गोदियाल के करीबी लोगों में गिने जाते रहे हैं। प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हैं। वे भी नगर पालिका श्रीनगर की पहली महिला नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं। नगर निगम बनने के बाद से ही वो नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारों में गिनी जाती रही हैं। अब जब उनके पति ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है तो इससे कांग्रेस में हलचल मच गई है।

error: Share this page as it is...!!!!