बलूनी ने बिलकेदार में जनसंपर्क कर मांगे वोट

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने शनिवार को बिलकेदार और देहलचौरी में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान बलूनी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विकास के पथ पर अग्रसर है। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि भाजपा सरकार में ही देश का विकास संभव है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से 19 अप्रैल को अनिल बलूनी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर पौडी के पूर्व विधायक मुकेश कोहली, ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, जितेंद्र सिंह रावत, जितेंद्र धीरवाण, विपेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, प्रीति बडोनी, शशि भट्ट, पूनम भट्ट, संदीप रावत, विनोद बडोनी, पूजा भट्ट, लखपत भंडारी आदि मौजूद थे।
error: Share this page as it is...!!!!