एफएसटी और एसएसटी रखे प्रचार के खर्चों पर नजर

पौड़ी(आरएनएस)। व्यय प्रेक्षक उमाशंकर प्रसाद ने पौड़ी में बैठक लेते हुए एफएसटी और एसएसटी को मुफ्त उपहार, सामग्री वितरण या किसी भी तरह के प्रलोभन देने की कोशिश करने के मामलों पर नजर रखने को कहा। बैठक में प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि ऊपरी खर्च सीमा का ध्यान रखते हुए खर्च के विवरण का पारदर्शिता के साथ रिकार्ड रखें। चुनाव प्रचार के दौरान वोटर को लुभाने के लिए प्रलोभन न दिया जाए। निगरानी दल वैवाहिक समारोह एवं सामुदायिक गतिविधियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह और गैर सरकारी संगठनों की तलाशी के साथ ही निगरानी कर रहे हैं। चुनाव से संबंधित शिकायतों को कॉल सेंटर या सी-विजिल एप के माध्यम के साथ ही सीधे उनके मोबाइल पर भी की जा सकती है। सहायक प्रेक्षकों को निर्देश दिए कि अब प्रचार-प्रसार अधिक बढ़ेगा लिहाजा सतर्कता बरती जाए। सभी जगह वाहनों की गहन तलाशी लें। ऐसे क्षेत्रों में जहां पूर्व में अधिक व्यय होता रहा है वहां निगरानी के अधिक की जाए।