12 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ गढ़ी संघीपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने इब्राहिम व साजिद पुत्र अकबर, रियाजुल पुत्र रशीद व तसलीम पुत्र अल्लाबंदा के घर बिजली की चोरी पकड़ ली। टीम में एई धनंजय सिंह, हनुमान सिंह रावत, निरीक्षक बचन सिंह राणा, एसडीओ अमित तोमर, जेई सुमित त्यागी के साथ शौकीन, संजय, अनीस, इंतजार मौजूद थे। उधर, लक्सर के एसडीओ अमीचंद, जेई अश्विनी कुमार व रोहित कुमार, मोनू कुमार के साथ दाबकी निवासी सूरज व वेदपाल पुत्र फोना के घर बिजली चोरी पकड़ी। एसडीओ अमीचंद, जेई संदीप कुमार के साथ मुंतजिर, आस मोहम्म्द व सलमान अली ने लादपुर कलां में मुनफैत पुत्र कादम, इसलाम पुत्र शब्बीर, शहजाद पुत्र मुस्तफा, जमशेद पुत्र रक्खा, मुर्तजा पुत्र जाहिद व रियाजुल पुत्र दीन मोहम्मद के घर में चोरी की बिजली पकड़ी है। सभी 12 लोगों के खिलाफ निगम के जेई की तरफ से लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।