कंपनी में कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

रुड़की(आरएनएस)। लाठरदेवा हुण स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। खबर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। फैक्ट्री मालिक से मिले आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। गांव बूढ़पुर नूरपुर निवासी 22 वर्षीय सोहित कुमार की गांव के पास स्थित एक कंपनी में मंगलवार को काम करते समय संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि फैक्ट्रीकर्मियों ने शव को पुराने गत्तों से ढक रखा है। इसे देखकर परिजनों ने फैक्ट्री परिसर में जमकर हंगामा काटा।


error: Share this page as it is...!!!!