
काशीपुर(आरएनएस)। सड़क हादसे में बुजुर्ग की की मौत के मामले में मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस हादसे में बाइक सवार ससुर व पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ईलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई थी। ग्राम आमका थाना जसपुर निवासी दलजीत कौर ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति काबुल सिंह 28 मार्च को अपनी पुत्रवधू सलविंदर कौर को इलाज के लिये बाइक से काशीपुर लेकर जा रहे थे। कुंडा थाना क्षेत्र में जगतपुर टोल प्लाजा के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में उसके पति और पुत्रवधू बाइक समेत सड़क किनारे गिर गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसके पति काबुल सिंह की मृत्यु हो गई। जबकि पुत्रवधू सलविंदर कौर का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।