आठ को सोमवती अमावस्या का स्नान, पुलिस ने कसी कमर

हरिद्वार(आरएनएस)। आठ अप्रैल को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व है। स्नान पर्व में आसपास के प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से संजीदा है। गुरुवार को रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर मंथन किया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि स्कूलों में वार्षिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। उसके साथ साथ वीकेंड भी पड़ रहा है, ऐसे में भीड़ अधिक होने की पूरी संभावना है। उन्होंने अधीनस्थों को कहा कि स्नान पर्व को देखते हुए मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का निरीक्षण कर लिया जाए। इसके साथ साथ मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे की श्रद्धालुओं को दिक्कत न होने पाए। यातायात प्लान तैयार कर पार्किंगों को लेकर भी व्यवस्था कर ली जाए।