साइकिलिस्ट अविनि व आयुष भारतीय टीम में चयनित
हल्द्वानी(आरएनएस)। पंचकुला में संपन्न 20वीं माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण सहित 10 पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार साइकिलिस्ट अविनि दरियाल व आयुष नेगी का भारतीय टीम में चयन हुआ है। उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट देवेश पांडे ने बताया कि साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से गत 28 से 31 मार्च तक पंचकुला में माउंटेन बाइक चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें दमदार प्रदर्शन करते हुए अविनि दरियाल ने दो स्वर्ण और सुनीता श्रेष्ठा ने दो स्वर्ण, एक कांस्य, मोहित सिंह, प्रियंका मेहता ने 1-1 स्वर्ण और आयुष नेगी ने 1 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीते। महासचिव पांडे ने बताया कि अविनि व आयुष नेगी का मलेशिया में प्रस्तावित एशियाई कॉन्टिनेंटिल चैंपियनशिप के लिए भारतीय साइकिलिंग टीम में चयन हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी, संयुक्त सचिव विजय पाठक, कोच मनीष वर्मा, टीम मैनेजर इंद्र सिंह मेहरा आदि खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं हैं।