
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने सरपुड़ा में हुई मारपीट के मामले में महिला की तहरीर पर चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरपुड़ा निवासी नेहा देवी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों पर 28 मार्च की रात घर में घुसकर मारपीट करने और कुल्हाड़ी से उन्हें व अन्य परिजनों को घायल करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में आकाश, रामअवतार, भवानी प्रसाद, अमरपाल व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

