एसएमसी की ट्रेनिंग पर उठे सवाल

हल्द्वानी। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) यानी विद्यालय प्रबंध समितियों के ट्रेनिंग कार्यक्रम को लेकर सवाल उठने खड़े हो गए हैं। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस पर सवाल खड़े करते हुए इस सत्र में ट्रेनिंग कार्यक्रम नहीं कराने की वकालत की है। शिक्षक संघ का मानना है कि एक ओर कोरोना कॉल में स्कूल नहीं खुलने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वही ऐसे वक्त में एसएमसी की ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रुपए खपाने का कोई औचित्य नहीं होता है। लिहाजा यह कार्यक्रम विभाग को टाल देना चाहिए। वहीं विद्यालय बंद होने के कारण अधिकांश स्कूलों में एसएमसी का गठन भी नहीं हो पाया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि अकेले नैनीताल जिले में लगभग 31 लाख का बजट खर्च किया जाना है। यह प्रशिक्षण नवीन सत्र के प्रारंभ में करवाया जाता तो ज्यादा प्रभावी होता। क्योंकि वर्तमान स्थितियों में प्रशिक्षण की सार्थकता नजर नहीं आती है।