ठेकेदार के साथ ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। झिरोली पुलिस ने ठेकेदार के साथ ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने सडक़ में सोलिंग और डामरीकरण की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया। एक लाख, 50 हजार रुपये एडवांस भी ले लिया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उसे अल्मोड़ा जिले के भतरोंजखान के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी चौक बाजार, बागेश्वर ने थाना झिरौली में एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं एक राजकीय ठेकेदार हूं, ओखलीसिरौद गांव (काफलीगैर) की ओर जाने वाली सडक़ में सोलिंग व डामरीकरण कार्य का ठेका मैंने लिया है। उक्त कार्य को मेरे द्वारा सुरेन्द्र पुत्र बाबू राम से संपन्न करवाया जा रहा था। जिसके लिए सुरेंद्र द्वारा श्रमिकों को लाने, उन्हें खाना खिलाने व किराया अदा करने की बात कहकर 1,50,000/- रूपये एडवांस में ले लिये थे, जबकि मेरे द्वारा सुरेंद्र के बैंक खाते में 55,000 रुपये ट्रांयफर करवा दिये थे। सुरेन्द्र को पैसे भेजे जाने के उपरान्त उसको फोन करने पर उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया तथा सोलिंग का कार्य कर रहे मजदूर भी काम छोडक़र चले गये थे। सुरेंद्र द्वारा लगभग दो लाख की ठगी की है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने थाने में सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया और एसआई पान सिंह को जांच सौंपी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। प्रकरण में टैक्निकल टीम द्वारा अभियुक्त के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी को भतरौजखान बाजार से लगभग 500 मीटी दूर रानीखेत रोड से गिरफ्तार किया गया। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी साइबर, सर्विलांस, कांस्टेबल गिरीश बजेली साइबर, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल बसंत पंत एसओजी आदि शामिल थे।