सोलानीपुरम और खंजरपुर के लोगों ने झेली बिजली कटौती

रुड़की(आरएनएस)। एलटी लाइन बदलने के दौरान सोलानीपुरम और खंजरपुर के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इस बीच लोगों को समय की जरूरत के हिसाब से बिजली की सप्लाई नहीं हो पाई। घरेलू कामों को पूरा करने के लिए लोगों को दिक्कतें हुई। करीब दो घंटे तक लोगों के घरों की बिजली गुल रही। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। आने वाले समय में उपभोक्ताओं को बिजली की 24 घंटे जरूरत पड़ने वाली है। इसलिए अब ऊर्जा निगम ने अपने ट्रांसफार्मर, तार और अन्य बिजली से जुड़ी दिक्कतों को दूर करना शुरू कर दिया है। बुधवार को सोलानीपुरम बिजली घर से जुड़े एलटी वायर को बदलने का काम शुरू किया गया। जिस वजह से सोलानीपुरम और खंजरपुर के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई नहीं हो पाई। इस वजह से दो ट्रांसफार्मर बंद रहे। जिस कारण करीब दो हजार की आबादी को दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद से बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। सुधीर शर्मा, कृष्ण पाल, कुमकुम शर्मा, सविता देवी, महबूब आलम, सायरा बानो, मुजम्मिल और तबस्सुम अहमद आदि ने बताया कि दोपहर पांच बजे तक भी बिजली नहीं आई थी। बिजली के गुल होने से उनके घरेलू काम नहीं हो पाए। जिस वजह से उन्हें जरूरत के हिसाब से पानी भी नहीं मिल पाया। अवर अभियंता हेमलता ने बताया कि सोलानीपुरम में एलटी वायर चेंज करने को लेकर उपभोक्ता को सुविधा झेलनी पड़ी।