
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की ओर छात्र-छात्राओं को कोरोना काल में रोजगार से जुडऩे के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. गोविंदराम सेमवाल ने बताया छात्रों को रोजगारक परक जानकारी देने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को एक अवसर के तौर पर लिया जाना चाहिए।बताया कि कोरोना संक्रमण काल ने व्यक्ति को परेशानियों के बीच रहते हुए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। इन दिनों युवा छात्र-छात्राएं घर में हैं। लिहाजा उन्हें अपने आसपास के संसाधनों का उपयोग करते हुए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण काल युवाओं को कृषि, पशुपालन, डेयरी फार्मिंग से जुडऩे का अवसर मुहैया करा रहा है। गांवों में इन दिनों छात्र-छात्राएं नगदी फसलों का उत्पादन कर रोजगार के साधन विकसित कर सकते हैं। डा. आरएस केष्टवाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में पशुपालन को भी रोजगार का जरिया बनाया जा सकता है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के तहत स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराई गई। डा. सत्येंद्र कुमार और भावना गर्ग ने भी छात्रों को प्रशिक्षण दिया।