बीरोंखाल में एटीएम खराब होने से लोग परेशान

पौड़ी(आरएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक बीरोंखाल का एटीएम एक माह से खराब हो रखा है। इस कारण लोगों को एटीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने शीघ्र एटीएम को ठीक करने की मांग उठाई। सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश रावत, खुशीराम, आलम सिंह आदि का कहना हैं कि बीरोंखाल में लगा एसबीआई का एटीएम खराब होने से लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को रुपये निकालने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है। इससे लोगों का समय बर्बाद हो रहा है। इसलिए इसे ठीक कराया जाए। एसबीआई बीरोंखाल शाखा प्रबंधक रेवाधर प्रसाद ने बताया कि एटीएम खराब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक की एजीएम स्तुति सिंह ने बताया कि एटीएम को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को बता दिया हैं। जल्द एटीएम ठीक हो जाएगा।