26/02/2024
निरीक्षण को आई टीम करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे अधिकारी
हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी में डाली गई पानी की पाइप लाइन का निरीक्षण करने के लिए टीम तीन घंटे तक अधिकारियों और ठेकेदार का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आए। तीन घंटे बाद टीम बगैर निरीक्षण किए ही वापस लौट गई। अधिकारियों की लापरवाही पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है। ब्लॉक बहदराबाद के रानीमाजरा में पेयजल योजना का काम एक वर्ष पहले शुरू हुआ था। आरोप है कि विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ओवरहेड टैंक व पानी के लिए गांव में डाली गई पाइप लाइन में मानकों की अनदेखी की गई है। ग्रामीणों का आरोप था कि पानी की पाइप लाइन को मात्र एक और दो की गहराई पर डाल दिया गया। इसके अलावा ओवरहेड टैंक में भी कई खामियां हैं।